Skip to main content

Posts

Showing posts from 2017

I will never forgive you

Listen, I will never forgive you because you never Respect me ​........................... I do not feel sorry i leave you But sorrow is that What was shortage in my love Mr...................  & Why am I getting punishment with you.......... I will never forgive you I will never forgive you I will never forgive you I will never forgive you I will never forgive you Listen ! open ears, I will never forgive you oookkkkkk   I will never forgive you

Tu or Teri Kami

 1.)  शौक नहीं है,  मुझे अपने जज़्बातों को यूँ सरेआम लिखने का … मगर क्या करूँ, अब जरिया ही ये है तुझसे बात करने का.............. 2.) साथ ना रहने से रिश्ते टूटा नहीं करते , वक़्त की धुंध से लम्हे टूटा नहीं करते , लोग कहते हैं कि मेरा सपना टूट गया, टूटी नींद है, सपने टूटा नहीं करत........... 3.) मेरी आँखों से आसूँ भले ही ना निकले हो  पर ये दिल आज भी तेरे लिए रोता है … लाखों दिल भी मिल कर उतना प्यार नहीं कर सकते  जितना ये अकेला दिल तुमसे करता है............ 6.) अकेले हम बूँद हैं, मिल जाएं तो सागर हैं अकेले हम धागा हैं, मिल जाएं तो चादर हैं अकेले हम कागज हैं, मिल जाए तो किताब हैं।

Happy Diwali

चाहा है तुमको

चाहा है तुमको , चाहा करेंगे पूजा है तुमको , पूजा करेंगे तुम हो जहाँ भी , भूलो न हमको हम हो जहाँ भी , भूलें न तुमको देखें तुम्हें जब , दिल हो बेकाबू क्या कहें कैसा किया तुमने जादू तुमको जो मिलकर आजाये चैना बिछडके तुमसे बीते न रैना चाहा है तुमको , चाहा करेंगे मरते दम तक तेरे रहेंगे..................

dost

मैं और मेरा दर्द

                                                            मैं और मेरा दर्द    मैं उस से मिलने से इनकार करती हूँ. पर मैं अब भी उस से प्यार करती हूँ. पता नहीं क्या है रिश्ता उसका, जो उससे इतना प्यार करती हूँ | ·          हर घड़ी सोचते हैं भलाई तेरी , सुन नहीं सकते हैं बुराई तेरी , हंसते-हंसते रो पड़ती हैं आँखें मेरी , इस तरह से सहते हैं जुदाई तेरी …

Mundan Ceremony (Shanaya Guleria)

Teri marzi ah.

Chadhdi jawani shiftaan ch rolti

dil cheez hai ki sajna eh jaan v teri hai.

Mahi ve.......

Khushiyo ka pal aayga....

Mahi ve.......

Ye Dost

Ye Dost bhi kitna ajib hote hai…… Kabhi dur hote hai, kabhi Pass hote hai…… Or Kabhi YE Dost kehte hai mai, Tujse Khush dekhna Chahta hu, Pr yehi Dost hume dukhi & Tutte huaa Dekh Kr bhut Khush Hota Hai…………..