चाहा है तुमको, चाहा करेंगे
पूजा है तुमको, पूजा करेंगे
तुम हो जहाँ भी, भूलो न हमको
हम हो जहाँ भी, भूलें न तुमको
देखें तुम्हें जब, दिल हो बेकाबू
क्या कहें कैसा किया तुमने जादू
तुमको जो मिलकर आजाये चैना
बिछडके तुमसे बीते न रैना
चाहा है तुमको, चाहा करेंगे
मरते दम तक तेरे रहेंगे..................
Comments
Post a Comment