Skip to main content

I will never forgive you

Listen,
I will never forgive you
because you never Respect me​...........................
I do not feel sorry i leave you
But sorrow is that
What was shortage in my love Mr................... 
& Why am I getting punishment with you..........
I will never forgive you
I will never forgive you
I will never forgive you
I will never forgive you
I will never forgive you
Listen ! open ears, I will never forgive you oookkkkkk  

Comments

Popular posts from this blog

Happy Teacher Day 2019

Happy Teacher Day 2019 आज 5 सितंबर है और हम सभी को पता है की आज शिक्षक दिवस है। हम सब हर साल 5 सितंबर को शिक्षक दिवस का जश्न मनाते है। आज डॉ सर्वेपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिन है। डॉ सर्वेपल्ली राधाकृष्णन राष्ट्रपति बनने से पहले एक महान प्रतिशिष्ठ शिक्षक थे। इसलिए उनका जन्मदिन पूरे देश में शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है। शिक्षक छात्रों को अपने बच्चे के रूप में प्यार करते है। शिक्षक छात्रों में भेदभाव नहीं करते और सभी छात्रों पर ध्यान देते है। हमारे माँ - बाप हमें देश का एक अच्छा नागरिक बनाने के लिए स्कूल में भेजते है। हालाँकि हमारे शिक्षक हमारे पूरे भविष्य को उज्ज्वल और सफल बनाने की जिम्मेदारी लेते है। शिक्षक हमारे जीवन में ज्ञान प्रदान करने के साथ एक जीवन को दिशा भी देते है। शिक्षक ज्ञान का स्रोत है। मैं प्रत्येक छात्र से अनुरोध करता हूं कि सभी छात्र शिक्षकों की सलाह का पालन करें और देश का एक अच्छा नागरिक बनें । अ...

मेरा प्यारा भाई

ओ मेरे प्यारे भाई तुम कभी भी खामोश ना होना , तुम अपनी आँखों में कभी आसूं ना लाना , जो भी दिल में हो बिना सोचे - समझे मुझ से कह देना , मुझ से कुछ भी मत छुपाना , मैं हर पल , हर मोड़ पे तेरा साथ देती रहूंगी , तुम कभी उदास ना होना,अगर उदास हो गये तो अपनी बहन को याद करना , हाँ मैं तेरे पास हुई तो आकर हर बात share कर देना , और तुम से दूर हुई तो मुझे Call करना... पर मेरे प्यारे भाई तुम हमेशा खुश रहना पता है क्यों ? क्योंकि तेरे खुश होने से सारी family बहुत खुश रहती है....... अच्छा सुन ! मैं तेरे हर गम चुराऊँगी , फिर भी तेरे चहरे पे मुस्कान नहीं तो ,   खूब सारी गुदगुदी करूगीं , अगर उसके बाद फिर भी तेरी आँख में आँसू आऐ , तो तुझे गले से लगाऊँगी , और हर बार कि तरह बोलूगी… ……… Oye चिंता क्यों करता है मैं हूँ ना तेरी प्यारी Pagal बहन My Dear Keep the smile,     Leave the tension, Feel the joy, forget the worry, Hold the peace, Leave the pain And always be Happy

मेरी प्यारी दोस्त

क्या   बताऊँ   उसकी तारीफ़   में,   चाँद   सा   मुखड़ा ,  अदाओं   में   नखरा ,  उसका यू   मुस्कुरना   और  मुस्कुरा   के   यू   शर्माना, कितना अच्छा लगता है, अब क्या   बताऊँ मैं, कैसी है मेरी दोस्त, फूलो   से   अच्छी   उसकी खुशबू   है ,  कलियों   से   प्यारी   उसकी मुस्कान ,                                                            कोयल   से   प्या री   उसकी   बोली,  अब क्या   बताऊँ मैं, कैसी है मेरी दोस्त, नटखट   है   पर   सबसे   प्यारी   है   मेरी दोस्त,   सब   से   अलग   वो   तो   दिवानी   है मेरी दोस्त हंसती   है   और   मुझको   भी   खूब   हँसाती   है ,  जब   ...