Skip to main content

Posts

Showing posts from September, 2017

चाहा है तुमको

चाहा है तुमको , चाहा करेंगे पूजा है तुमको , पूजा करेंगे तुम हो जहाँ भी , भूलो न हमको हम हो जहाँ भी , भूलें न तुमको देखें तुम्हें जब , दिल हो बेकाबू क्या कहें कैसा किया तुमने जादू तुमको जो मिलकर आजाये चैना बिछडके तुमसे बीते न रैना चाहा है तुमको , चाहा करेंगे मरते दम तक तेरे रहेंगे..................

dost

मैं और मेरा दर्द

                                                            मैं और मेरा दर्द    मैं उस से मिलने से इनकार करती हूँ. पर मैं अब भी उस से प्यार करती हूँ. पता नहीं क्या है रिश्ता उसका, जो उससे इतना प्यार करती हूँ | ·          हर घड़ी सोचते हैं भलाई तेरी , सुन नहीं सकते हैं बुराई तेरी , हंसते-हंसते रो पड़ती हैं आँखें मेरी , इस तरह से सहते हैं जुदाई तेरी …