आज
के
दिन शंकर जी को भी अपना love मिल गया मुझे कब मिलेगा
मेरी जिंदगी खुली किताब की तरह थी। उस किताब में लोगों के लिए love और
हमदर्दी के सिवा कुछ नहीं था। मैं
अपने दोस्तों के लिए कुछ भी कर सकती थी और मेरी इस आदत ने मुझे परेशानी में डाल दिया था। एक वक्त ऐसा भी आया
जब मैं बिल्कुल अकेली हो गई थी। मैं उन दिनों मैंने ऐश्वर्या group को join किया था जब
तुम मेरी लाइफ में आए थे। मैं
बहुत टूट चुकी थी। हर कोई मुझे बातें सुनाता था, जबकि
मेरी कोई गलती नहीं थी। मैं तो
बस अपनी दोस्त की जिंदगी बचा रही थी और सब ने मुझे ही गलत समझ लिया था। अपनी पर्सनल दुश्मनी
निकालने के लिए सभी ने मुझे बेवजह बदनाम करना चाहा। उस वक्त तुमने मेरा हाथ थामकर मुझे सहारा दिया। तुमने
मुझे उस मुश्किल दौर से
निकाला था। हालांकि, मैं इतनी बार धोखा खा चुकी थी कि मैं तुम पर भी भरोसा नहीं कर पा रही थी।
तुम मुझे समझाने की कोशिश करते लेकिन मैं हमेशा तुमसे दूर हो रही थी। मुझे बहुत दिनों के बाद अहसास हुआ था तुम्हारे प्यार का। तुम मुझसे कहते थे कि पागल मैं तुम्हारा हाथ कभी नहीं छोड़ूंगा और तुमने ऐसा किया भी। तुम आज भी मेरे साथ
हो। Mere cute kaneinya I miss u &
I need u……………………………..
पर पता है मैं
तेरा wait नहीं कर पा रही हूँ | देख ना पागल आज का दिन शंकर जी को भी अपना love
मिल गया मुझे कब मिलेगा ये बता दो | पता है मेरे क्यूट पागल सोचकर मैं काफी एक्साइटेड होती हूँ कि तुम कब मेरे पास आओगे और
कब मेरा wait खत्म होगा | कब तुम
मिलोगे, कब मैं तुम्हे देखुगी आखिर कब ??????????????????????
पागल मेरी जिंदगी में आने के लिए और मुझे अपनाने के लिए तुम्हारा शुक्रिया..............................
आज के दिन मैं तुमसे बस यही कहना चाहती
हूं......................
Comments
Post a Comment