आज भी याद है वो दिन जब पहली बार हम long drive पे
निकले थे, कितनी अजीब बात थीं ना, जब दोनों के दोनों डरे हुए था,जब तुमने पहली
बार मेरा हाथ पकड़ा था तो और तुमने कहा था पागल
तुम्हे मेरे पे belive है ना | पर पहली बार तेरे चहरे पे डर और तेरे हाथ काँप रहे थे
| हम long drive (Radha or Kaneiya) दोनों राधा और कृष्णा के मंदिर भी गये | हम दोनों पूरे रास्ते
में साथ-साथ रहे और बहुत मौज-मौस्ती भी की, उस दिन को वह आज भी नहीं भुला पाई हूँ | कितना अच्छा था
वो वक्त जब रोज हम एक-दूसरे
से घंटों बात किया करते थे। स्पेशल ओकेजन में गिफ्ट देना और डेट पर घुमाने ले जाना, सब कुछ कितना स्पेशल था मेरे लिए लेकिन ये खुशियां सिर्फ कुछ ही पल की मेहमान थीं। तेरा मेरे से दूर जाना हम दोनों के लिए
बहुत मुश्किल था लेकिन तुम यह बात जानते हो ना मैं तेरे बिना रह नहीं पाती हूँ तेरे बिना
एक पल काटना कितना मुश्किल है तेरे से अच्छा
कोई नही जान सकता है मुझे तेरी बहुत याद आ रही है क्युकी तू ही मेरी
ज़िन्दगी मेरा आखरी लव है जिस प्रकार शंकर जी को उनका लव मिला है वैसे ही मुझे भी मिल
जायगे अब और नहीं पागल तू आजा बस तू आजा तेरी कमी है |
↑💗💓
Comments
Post a Comment