Skip to main content

Posts

Showing posts from March, 2018

मेरा प्यारा भाई

ओ मेरे प्यारे भाई तुम कभी भी खामोश ना होना , तुम अपनी आँखों में कभी आसूं ना लाना , जो भी दिल में हो बिना सोचे - समझे मुझ से कह देना , मुझ से कुछ भी मत छुपाना , मैं हर पल , हर मोड़ पे तेरा साथ देती रहूंगी , तुम कभी उदास ना होना,अगर उदास हो गये तो अपनी बहन को याद करना , हाँ मैं तेरे पास हुई तो आकर हर बात share कर देना , और तुम से दूर हुई तो मुझे Call करना... पर मेरे प्यारे भाई तुम हमेशा खुश रहना पता है क्यों ? क्योंकि तेरे खुश होने से सारी family बहुत खुश रहती है....... अच्छा सुन ! मैं तेरे हर गम चुराऊँगी , फिर भी तेरे चहरे पे मुस्कान नहीं तो ,   खूब सारी गुदगुदी करूगीं , अगर उसके बाद फिर भी तेरी आँख में आँसू आऐ , तो तुझे गले से लगाऊँगी , और हर बार कि तरह बोलूगी… ……… Oye चिंता क्यों करता है मैं हूँ ना तेरी प्यारी Pagal बहन My Dear Keep the smile,     Leave the tension, Feel the joy, forget the worry, Hold the peace, Leave the pain And always be Happy

Don't Waste Me!

World Water Day : 22 March 2018  Water may be the precious gift to the existence on earth in the God. Based on the accessibility to water on the planet we are able to understand the significance of water within our lives. Everything on earth need water like people, creatures, trees, plants, bugs, along with other life. Balance water on earth experiences the procedure like pouring down rain and evaporation. Three-4th top of the earth is encircled through the water however, consists of very less number of the water that is clean means fit for human use. So, the issue is using the scarcity of unpolluted water which might finish the existence here.