ओ मेरे प्यारे भाई तुम कभी भी खामोश ना होना , तुम अपनी आँखों में कभी आसूं ना लाना , जो भी दिल में हो बिना सोचे - समझे मुझ से कह देना , मुझ से कुछ भी मत छुपाना , मैं हर पल , हर मोड़ पे तेरा साथ देती रहूंगी , तुम कभी उदास ना होना,अगर उदास हो गये तो अपनी बहन को याद करना , हाँ मैं तेरे पास हुई तो आकर हर बात share कर देना , और तुम से दूर हुई तो मुझे Call करना... पर मेरे प्यारे भाई तुम हमेशा खुश रहना पता है क्यों ? क्योंकि तेरे खुश होने से सारी family बहुत खुश रहती है....... अच्छा सुन ! मैं तेरे हर गम चुराऊँगी , फिर भी तेरे चहरे पे मुस्कान नहीं तो , खूब सारी गुदगुदी करूगीं , अगर उसके बाद फिर भी तेरी आँख में आँसू आऐ , तो तुझे गले से लगाऊँगी , और हर बार कि तरह बोलूगी… ……… Oye चिंता क्यों करता है मैं हूँ ना तेरी प्यारी Pagal बहन My Dear Keep the smile, Leave the tension, Feel the joy, forget the worry, Hold the peace, Leave the pain And always be Happy
Kisi say baat krna Or Kisi ke dil mein rehna Bura nahi hai…………… Kisi ki yaad mai jeena ya uske sath jeena bura nahi…………. Ager ye duniya ki nazar me bura toh kya huaa……….. duniya wale bhi insan hai………… khuda nahi……